बोलेरो-बाइक में टक्कर तीन छात्र घायल
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के यदुटांड़ स्थित एचपी गैस के गोदाम के पास गुरुवार को बोलेरो व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन छात्र घायल हो गये़ बताया जाता है कि जयनगर थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी अर्जुन चौधरी के दो पुत्र सोनू कुमार व पंकज कुमार के अलावा भातु चौधरी के पुत्र आर्यन […]
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के यदुटांड़ स्थित एचपी गैस के गोदाम के पास गुरुवार को बोलेरो व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में तीन छात्र घायल हो गये़ बताया जाता है कि जयनगर थाना क्षेत्र के हिरोडीह निवासी अर्जुन चौधरी के दो पुत्र सोनू कुमार व पंकज कुमार के अलावा भातु चौधरी के पुत्र आर्यन कुमार पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर जेएच12एफ-6860 से डीएवी स्कूल जा रहे थे़
सोनू डीएवी में सातवीं कक्षा का छात्र है़ इसी दौरान विपरीत दिशा से बांझेडीह प्लांट की मेंटेनेंस कंपनी के कुछ कर्मियों को लेकर आ रही बोलेरो नंबर जेएच01डी-3604 ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया़ हादसे में घायल तीनों छात्रों को सीआइएसएफ के जवान ने निजी क्लिनिक में भरती कराया़
वहीं हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया़ गंभीर रूप से घायल सोनू व आर्यन को रांची रेफर किया गया है़ इधर, घटना की सूचना पाकर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव व पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली़