युवक की हत्या, रोड जाम

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग के मरकच्चो बाजार स्थित प्रेमनगर के समीप गुरुवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के रौशन दांगी निवासी इमतियाज अंसारी पिता अनवर अंसारी के रूप में हुई. परिजनों ने युवक की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:55 AM
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड़ मुख्य मार्ग के मरकच्चो बाजार स्थित प्रेमनगर के समीप गुरुवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के रौशन दांगी निवासी इमतियाज अंसारी पिता अनवर अंसारी के रूप में हुई. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी़ इससे आक्रोशित लोगों ने कोडरमा कोवाड़ मार्ग को सुबह आठ बजे जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व माले नेता एम चंद्रा, इब्राहिम अंसारी, अशोक यादव आदि कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग जिले के वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे.
बाद में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर आरके तिवारी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया. करीब एक बजे पांच घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल बीस हजार व पचास किलो चावल उपलब्ध कराया. मृतक इमतियाज की दो पत्नी है. दोनों को विधवा पेंशन देने का आश्वासन एसडीओ ने दिया. सड़क जाम हटने के बाद पुलिस ने युवक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा. इधर, मृतक के पिता अनवर अंसारी ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनका पुत्र 30 दिसंबर की शाम को आॅटो लेकर घर से निकला था़
देर शाम तक उसे गांव के चरकू साव, प्रकाश पंडित व मनोज राणा के साथ देखा गया. रात में उनका पुत्र वापस नहीं आया. गुरुवार को सुबह उनके पुत्र का शव व आॅटो नंबर जेएच-10यू-1096 सड़क किनारे पड़ा मिला. उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version