कन्वेंशन में 75 प्रतिनिधि भाग लेंगे

कोडरमा बाजार : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) का 10 जनवरी को कोडरमा में राज्य स्तरीय कन्वेंशन होगा़ इसको सफल बनाने के लिए एप प्वाइंट कंप्यूटर एजुकेशन कोचिंग सेंटर कोडरमा में छात्र, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न जनवादी संगठन के सदस्यों की बैठक हुई़ अध्यक्षता एसएफआइ जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने की़ राज्य महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:29 PM
कोडरमा बाजार : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) का 10 जनवरी को कोडरमा में राज्य स्तरीय कन्वेंशन होगा़ इसको सफल बनाने के लिए एप प्वाइंट कंप्यूटर एजुकेशन कोचिंग सेंटर कोडरमा में छात्र, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न जनवादी संगठन के सदस्यों की बैठक हुई़ अध्यक्षता एसएफआइ जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने की़
राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि इस कन्वेंशन में पूरे राज्य भर से चुने हुए 75 प्रतिनिधि भाग लेंगे. कन्वेंशन का उदघाटन गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य डॉ अली इमाम खान करेंगे़ मुख्य वक्ता एसएफआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वी शिवदासन होंगे. वक्ता देश व राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालेंगे. राज्य में बेहतर शिक्षा व संगठन को बनाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से 10 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया.
समिति में सीडी गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य राम प्रवेश पांडेय को स्वागताध्यक्ष, सीएच प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा के प्राचार्य नवल किशोर सिंह, राजा सिंह को उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार को स्वागत मंत्री, मनीष कुमार सोनी, रामरतन अवध्या को संयुक्त सचिव, उज्जवल कुमार घोष को कोषाध्यक्ष, रवि रंजन को सह कोषाध्यक्ष, विकास कुमार पासवान, नीरज कुमार भारती, धीरज वर्णवाल, रमेश प्रजापति, महेंद्र तुरी, असीम सरकार, पिंकी देवी, परमेश्वर यादव, महावीर यादव, बबन नाम, लाल बहादुर सिंह, पार्षद अरुण कुमार, सुनील कुमार मालाकार, कृष्णा कुमार वर्णवाल को समिति सदस्य बनाया गया. बैठक में 5 से 7 जनवरी तक स्कूल कॉलेजो में जन संपर्क करते हुए कोष संग्रह व 8 जनवरी को तैयारी समिति की बैठक सीडी स्कूल झुमरीतिलैया में करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version