15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर ने दी थी पति की हत्या की सुपारी

कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में निजी अस्पताल चलानेवाली डॉक्टर शिवा फातिमा ने जेपी नगर, झुमरीतिलैया निवासी अपने दूसरे पति राहुल वर्मा उर्फ जैद हासमी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. सुपारी लेनेवाले पांच शूटर गिरफ्तार किये गये हैं. इनसे चार लोडेड पिस्तौल, पांच .315 बोर की […]

कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद में निजी अस्पताल चलानेवाली डॉक्टर शिवा फातिमा ने जेपी नगर, झुमरीतिलैया निवासी अपने दूसरे पति राहुल वर्मा उर्फ जैद हासमी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. सुपारी लेनेवाले पांच शूटर गिरफ्तार किये गये हैं.

इनसे चार लोडेड पिस्तौल, पांच .315 बोर की गोली, बम बनाने के कुछ सामान, पांच मोबाइल बरामद की गयी है. इस बात का खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने प्रेस वार्ता के दौरान की.

ऐसे पकड़े गये अपराधी : एसपी ने बताया कि बुधवार को तेतरोन के ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ संदेहास्पद लोग इलाके में घूम रहे हैं. ऐसे में जयनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने जांच शुरू की और उक्त स्थल पर पहुंचे. इसी दौरान सूमो विक्टा (बीआर-10एम-1968) पर सवार लोग भागने लगे.

कोडरमा थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा चौक के पास इनको थाना प्रभारी अरुण गुप्ता के नेतृत्व में घेरा गया, पर गाड़ी पर सवार छह लोगों में से चार फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने बाद में ग्रामीणों के सहयोग से अनंतडीह के पास जंगल में छिपे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि परसाबाद में प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाली महिला डॉक्टर शिवा फातिमा मूल निवासी विश्वनाथ चारंग जिला डायरेंग असम व स्थायी निवासी गया ने अपने दूसरे पति राहुल वर्मा उर्फ जैद हासमी की हत्या करने के लिए बुलाया था.

इसके लिए महिला ने उन्हें पांच लाख की सुपारी दी गयी थी. अपराधियों को शुरुआत में 75 हजार रुपये दिये गये थे. इन अपराधियों के बयान के आधार पर पुलिस सुबह चार बजे ही उक्त महिला डॉक्टर के आवास पर पहुंची, जहां वह अपनी कार से भागने की फिराक में थी.

पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया. महिला के साथ उसका एक वर्ष का बच्च भी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास हथियार के अलावा एक स्प्रे भी बरामद मिला, जिसका इस्तेमाल वे खुद को बचाने में करते थे

गिरफ्तार अपराधियों के नाम

गिरफ्तार अपराधियों में एम फिरोज उर्फ सन्नी, दिलावरपुर थाना कोतवाली जिला मुंगेर बिहार, मो. गुड्डु उर्फ निजाद, हासी सुधान थाना कोतवाली, मुंगेर. शंभु साहनी निवासी चंडी स्थान निसाध टोला थाना कोतवाली, मुंगेर. नीरज साहनी निवासी चंडी स्थान, मुंगेर व मो. रुस्तम, निवासी दिलावरपुर, मुंगेर शामिल हैं. वहीं फरार अपराधी छोटु कुमार रांची का रहनेवाला बताया जाता है. इसमें से फिरोज उर्फ सन्नी गिरोह का मास्टर माइंड था. इसी ने साजिश रची और अन्य अपराधियों को लेकर आया.

इसलिए मारने की दी सुपारी

गिरफ्तार मास्टर माइंड फिरोज उर्फ सन्नी की मानें तो राहुल ने अपनी डॉक्टर पत्नी को फांस कर 14 लाख रुपये ले लिये थे और वह फरार हो गया था, इसलिए महिला डॉक्टर ने जान मारने की बात कही थी. वहीं डॉ फातिमा का कहना था कि वह इन अपराधियों में से सिर्फ सन्नी को जानती है, जो उसके यहां कंपाउंडर का काम करने आया था. उसने हत्या की कोई साजिश नहीं रची है.

विवादित रही हैं डॉक्टर

डॉक्टर फातिमा पिछले 12 वर्षो से जिले में डॉक्टरी का पेशा कर रही है, पर वह कई मामलों को लेकर विवादित रही है. फातिमा ने पत्रकारों को बताया कि इसके पहले पति तनवीर आलम की मौत राजधानी एक्सप्रेस हादसे में हो गयी थी, लेकिन इसके बाद से उसका विवादों से ही नाता रहा. कुछ वर्ष पूर्व झुमरी तिलैया शहर के एक व्यवसायी के पुत्र से संबंध होने व शादी नहीं करने का आरोप लगाया था. इस मामले में उक्त लड़के का अपहरण तक हुआ था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel