179 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

कोडरमा बाजार : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अथिति राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व विशिष्ट अथिति उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया़ इस दौरान 179 शिक्षकों को डॉ नीरा यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:49 AM
कोडरमा बाजार : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अथिति राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व विशिष्ट अथिति उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया़ इस दौरान 179 शिक्षकों को डॉ नीरा यादव ने नियुक्ति पत्र दिया़
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा ने कहा कि पूरे राज्य में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए सरकार गंभीर है़ सरकार की इसी गंभीरता के कारण आज राज्य में 18000 शिक्षकों की बहाली हो रही है़
उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को उनके कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक एक कुम्हार और बच्चे घड़े के समान होते हैं. हर शिक्षक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए़ यदि हर शिक्षक कुम्हार बन कर बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करें, तो कोडरमा जिला शिक्षा का हब बन सकता है़ उन्होंने स्कूलो में गुणात्मक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि केवल शत प्रतिशत रिजल्ट पर शिक्षकों को जोर नहीं देना चाहिए, बच्चों के संस्कार पर भी जोर दें. उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों से ईमानदारी से जिम्मेवारी निभाने को कहा़ उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है़ समाज को इनसे काफी अपेक्षाएं है़
डीएसइ पीवी शाही ने कहा कि शिक्षक बहाली को लेकर जिले में 18000 हजार आवेदन आये थे़ एक लंबी और कठिन प्रक्रिया से गुजरते हुए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया़ संचालन प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह ने किया. इस मौके पर डीडीसी सूर्य प्रताप डीइओ पीपी झा जिला कल्याण पदाधिकारी अजित निरल सांगा संजीव समीर अजय पाण्डेय सभी प्रखंडों के बीइइओ आदि मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री से इन्हें मिला नियुक्ति पत्र : समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने मधु कुमारी, शैलजा वर्मा, शिल्पी मजूमदार, अनमोल कुमार, इरशाद खालिद, तनवीर, शताब्दी बनर्जी, अनुपमा पांडेय, सौरव सुमन, रोयशि राज, प्रभा, अरुण यादव, किरण कुमारी, क्षमवती कुमारी, गीता कुमारी, राम प्रवेश विश्वकर्मा, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र, नारायण दांगी आदि को नियुक्ति पत्र दिया. शेष को अन्य पदाधिकारियों ने दिया़

Next Article

Exit mobile version