कार की टक्कर से एक घायल
चंदवारा : मदनगुंडी राजकीय मध्य विद्यालय के पास ऑल्टो कार यूपी52ई-4626 की चपेट में आने से मदनगुंडी निवासी छत्रु राम घायल हो गये. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. लोगों ने कार को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि कार पर सवार लोग बरही से बिहार की ओर जा रहे थे. […]
चंदवारा : मदनगुंडी राजकीय मध्य विद्यालय के पास ऑल्टो कार यूपी52ई-4626 की चपेट में आने से मदनगुंडी निवासी छत्रु राम घायल हो गये. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. लोगों ने कार को कब्जे में ले लिया.
बताया जाता है कि कार पर सवार लोग बरही से बिहार की ओर जा रहे थे. इस दौरान दोपहर दो बजे उक्त घटना घटी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घायल को तिलैया के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.