डीआइजी के निरीक्षण के दौरान तार की चोरी

सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को बड़ी चूक हुई है. इधर, सीआइएसएफ के डीआइजी (पटना जोन) एसएन सिंह प्लांट का निरीक्षण कर रहे थे, उधर, प्लांट परिसर से तांबा तार की चोरी करते दो महिला को पकड़ा गया. हालांकि सीआइएसएफ के अधिकारी मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 2:47 AM

सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को बड़ी चूक हुई है. इधर, सीआइएसएफ के डीआइजी (पटना जोन) एसएन सिंह प्लांट का निरीक्षण कर रहे थे, उधर, प्लांट परिसर से तांबा तार की चोरी करते दो महिला को पकड़ा गया. हालांकि सीआइएसएफ के अधिकारी मामले को दबाने में लगे हुए हैं.

इस संबंध में न तो पुलिस को कोई सूचना दी गयी है और न ही विभागीय स्तर से आगे की कोई कार्रवाई की गयी है. सीआइएसएफ के कमांडेंट एम केरकेट्टा ने तार चोरी की घटना की पुष्टि की है.

शनिवार को डीआइजी श्री सिंह ने वार्षिक निरीक्षण कर सीआइएसएफ के अधिकारियों व डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीआइएसएफ के कमांडेंट एन केरकेट्टा, इंस्पेक्टर राणा चौबे, शैलेंद्र सिंह, आरएस सेंगल आदि मौजूद थे. इस दौरान श्री सिंह को राणा चौबे गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Next Article

Exit mobile version