400 मन धान चट कर गये

दारू : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में हाथियों का उपद्रव लगातार जारी है. सोमवार की रात हाथियों ने दिगवार तुरीबार गांव में छह कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया और करीब 400 मन धान खा गये. कई एकड़ में लगे आलू, मटर, गेंहू, लहसुन की फसल को रौंद दिया. एक खेत में लगे सिंचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:24 AM

दारू : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में हाथियों का उपद्रव लगातार जारी है. सोमवार की रात हाथियों ने दिगवार तुरीबार गांव में छह कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया और करीब 400 मन धान खा गये.

कई एकड़ में लगे आलू, मटर, गेंहू, लहसुन की फसल को रौंद दिया. एक खेत में लगे सिंचाई के पंप सेट को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. किसानों को करीब चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हाथियों ने पहुंचाया है. मुखिया महेंद्र मुमरू ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.

किसानों को हुआ नुकसान

दिगवार के मधुसुदन लाल के मिट्टी के मकान को हाथियों ने तोड़ दिया. घर में रखे 50 किलो अरवा चावल, धान खा गये. खलिहान में रखे 250 बोझा धान व तीस मन बोरे में रखे धान को हाथियों ने बरबाद कर दिया. संजय लाल के आलू, मटर, गेहूं का फसल व 50 धान के बोझा को हाथियों ने खा गया.

गुलाब लाल के 150 बोझा व शंभुलाल के 85 बोझा धान को हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथियों के झुंड ने मसोमात सुमित्र देवी के घर को ध्वस्त कर दिया. 20 क्विंटल धान व अंत्योदय के 35 किलो अनाज को भी हाथी चट गये. भुवनेश्वर लाल के ईंटा का घर तोड़ दिया. 40 मन धान व पांच कट्ठा में लगे चने की फसल को नुकसान पहुंचाया. सुरेश गोप के घर का दरवाजा तोड़कर हाथी 40 बोझा धान व पंपसेट को नुकसान पहुंचाया.

दीपक कुमार गोडायत की चहारदीवारी, घर की खिड़की तोड़कर आलू, चना, मटर, लहसुन व 10 क्विंटल धान को नुकसान पहुंचाया है. विनोद राम की फसल व चार क्विंटल धान हाथी खा गये.

जगदीश राम के घर का दरवाजा तोड़कर घर के बरतन को बरबाद कर दिया. मोहन पासवान के घर में रखे धान व राशन को हाथियों ने नष्ट कर दिया. जीवलाल राम की दीवार तोड़कर 150 बोझा धान हाथी खा गये. नेमो राम, सुनील, यादो राम की भी फसल बरबाद कर दी.

Next Article

Exit mobile version