किड्जी स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति मनी

झुमरीतिलैया : विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल के बच्चों ने लोहड़ी व मकर संक्रांति मनायी़ मौके पर शिक्षिका बबीता सिंह ने बच्चो को इस पर्व की महत्ता बतायी़ उन्होंने बताया कि यह पर्व किसानों द्वारा नयी फसल आने की खुशी में मनाया जाता है़ इस मौके पर बच्चों ने पंतग भी उड़ाये़ मौके पर अभिभावकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 2:50 AM

झुमरीतिलैया : विशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल के बच्चों ने लोहड़ी व मकर संक्रांति मनायी़ मौके पर शिक्षिका बबीता सिंह ने बच्चो को इस पर्व की महत्ता बतायी़ उन्होंने बताया कि यह पर्व किसानों द्वारा नयी फसल आने की खुशी में मनाया जाता है़

इस मौके पर बच्चों ने पंतग भी उड़ाये़ मौके पर अभिभावकों में पंकज कुमार, सोनी देवी, राजीव कुमार, अमरदीप कुमार, प्रीतमा, विद्यार्थियों में सोम्यादित्या, स्पर्श, अनिका, पुष्कर, सान्वी, प्रियंका, जएना, मानसी, सिद्धार्थ,पलक, अनन्या, रुद्र, सात्विक, दीपजंल, अक्षत आदि थे़ मौके पर शिक्षिका प्रीति सिन्हा, माधुरी झा, प्रिया सिंह, नरगिस, स्कूल कर्मी अशरून निशा, बानो खातून, नीतू सिंह, संजय पांडेय आदि थे़

Next Article

Exit mobile version