15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई़ बैठक में उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि […]

कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई़ बैठक में उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.
डीसी ने कहा कि मतदाता दिवस के दिन समाहरणालय परिसर में नये मतदाताओं को पहचान पत्र देते हुए मतदान के प्रति शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने नजदीक के बीएलओ को उस दिन नये मतदाताओं को समाहरणालय परिसर में आयोजित शपथ समारोह में शामिल करने को कहा़ वहीं सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए निर्देश दिये. डीसी ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी प्रखंडों में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की तैयारी करें.
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर उस दिन बीएलओ की उपस्थिती में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा नये मतदाताअें को पहचान पत्र निर्गत करने और मतदाता दिवस का आयोजन करने को कहा़ डीइओ व डीएसइको निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों के बीच क्विज, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने, पूरे कार्यक्रम का फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया़
बैठकों में पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीएसई पीवी शाही, डीइओ पीपी झा, डीआईओ सुभाष यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार खलको, डीपीआरओ राहुल भारती, एसी प्रवीण कुमार गागराई सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे़
आइएपी की बैठक में चार कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण: उपायुक्त की अध्यक्षता में आइएपी की बैठक हुई़ बैठक में निर्देश दिया कि विशेष प्रमंडल की लंबित आठ योजनाओं को आइएपी के बचे हुए राशि से पूरी कर अवशेष राशि को वापस किया जाये. साथ ही योजना अंतर्गत सभी पूर्ण योजनाओं का फोटोग्राफी कर अपलोड किया जाये. योजना से संबंधित नियमित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर आरइओ, एनआरइपी, विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया़
राइस मील संचालकों के साथ की बैठक: उपायुक्त ने राइस मिल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें हजारीबाग के डीएमएफएफसी के साथ अविलंब एकरारनामा करने को कहा़ इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही़ डीसी ने कहा कि मील संचालकों को डीएमएफएफसी के साथ एकरारनामा होने के बाद उन्हें पैक्सों के साथ टैग किया जायेगा, ताकि किसान पैक्स के माध्यम से धान को बेच सकें. साथ ही धान उठाव सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया़
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक: उपायुक्त की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई़ बैठक में राज्य में घोषित सुखाड़ के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में सुखाड की घोषणा के संबंध में निर्णय लिये गये. बैठक में सुखाड़ को लेकर चल रही राहत योजना की समीक्षा हुई़
बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के द्वारा नोडल अधिकारी के चयन व विभाग की आपदा प्रबंधन के निर्माण आदि पर भी चर्चा हुई़
जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या: बैठक के पूर्व उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ़ इस दौरान 18 मामले आये. उपायुक्त ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायत सुन आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को भेजा़ जनता दरबार में जमीन विवाद, स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने आदि मामले शामिल थे़
भाकपा अचंल मंत्री प्रकाश रजक ने लरियाडीह में उदभव सिंचाई योजना के लंबित रहने की शिकायत की़ इस संबंध में प्रकाश रजक ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि लरियाडीह के अख्तो नदी में उदभव सिंचाई योजना 21 लाख 30 हजार 865 रुपये की लागत से जीर्णाद्धार का कार्य वर्ष 2011 में शुरू किया गया था, तीन माह में कार्य पूरा करना था, मगर पांच वर्ष बीतने के बाद भी योजना पूर्ण नहीं हो पाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें