कई बैंकों के सदस्य रहे अनुपस्थित, डीसी नाराज

कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिलास्तरीय समीक्षा समिति की त्रिमासिक बैठक हुई़ बैठक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, इंडसइंड बैंक व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सदस्यों की अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई़ उपायुक्त ने इनके बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:55 AM
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिलास्तरीय समीक्षा समिति की त्रिमासिक बैठक हुई़
बैठक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, इंडसइंड बैंक व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सदस्यों की अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई़ उपायुक्त ने इनके बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को व इनके प्रशासनिक कार्यालय को पत्र द्वारा सूचित करने का निर्देश दिया गया़ समीक्षा के दौरान जिले के वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य रुपये 632.15 करोड़ के एवज में उपलब्ध रुपया 176.16 करोड़ रहने पर नाराजगी जाहिर की. डीसी ने अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने का निर्देश दिया़ वार्षिक ऋण योजना का लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु जिला स्तर पर ऋण वितरण शिविर लगाने का निर्देश दिया गया.
कहा गया कि जिला कृषि पदाधिकारी उद्योग केंद्र, हजारीबाग के महाप्रबंधक व अग्रणी जिला प्रबंधक मिलकर 15 से 20 फरवरी 2016 के बीच प्रखंड स्तर पर ऋण वितरण हेतु प्रखंडवार तिथि निश्चित कर सूचित करेंगे. बैठक के बाद बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित बीओआइ स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कोडरमा का दिसंबर त्रिमासिक का जिलास्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में निदेशक ने बताया कि आरसेटी कोडरमा का 2015-16 मे ग्रेडिंग अच्छा रहा़
इस वित्तीय वर्ष मे 65 प्रशिक्षुओं को बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया. मौके पर एलडीएम सुधीर शर्मा, डीडीएम नाबार्ड भाष्कर मिर्धा, शाहिद अख्तर जिला योजना पदाधिकारी, दयानंद श्रीवास्तव, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, श्री दिलीप कुमार मजूमदार जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक, बृंदा प्रसाद आरसेटी निदेशक, ज्ञान विज्ञान के संयोजक असीम सरकार व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version