अपने अधिकार का प्रयोग करें : डीडीसी

सतगावां : योजना बनाओ अभियान को लेकर सांस्कृतिक भवन में महिला स्वयं सहायता समूह व पंचायत प्लानिंग दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने व सहभागिता बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई़ इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डीडीसी सूर्य प्रकाश व बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया़ मौके पर डीडीसी सूर्यप्रकाश ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:56 AM
सतगावां : योजना बनाओ अभियान को लेकर सांस्कृतिक भवन में महिला स्वयं सहायता समूह व पंचायत प्लानिंग दल के सदस्यों को प्रशिक्षण देने व सहभागिता बढ़ाने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई़
इसका उदघाटन मुख्य अतिथि डीडीसी सूर्य प्रकाश व बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया़ मौके पर डीडीसी सूर्यप्रकाश ने कहा कि सरकार की सोच है कि ग्रामीण स्तर से राज्य का विकास हो़ योजना बनाओ अभियान में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है़
लोग अपने अधिकार का प्रयोग करें व कौन सी योजना जरूरी है, इसे आप खुद तय करे़ गरीबी को दूर करने व रोजगार सृजन करनेवाली योजनाओं को प्राथमिकता दे़
बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि अब घर बैठे योजनाओ का चयन नहीं होगा़ ग्राम सभा महत्वपूर्ण है़ कार्यशाला को जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, राज्य संसाधन सेवी मो निजामुद्दीन, पिंकी देवी, सुधा कुमारी ने भी संबोधित किया़ संचालन आरजेएसएस के समन्वयक निर्भय कुल व धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ रविशंकर ने किया़ इससे पूर्व महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली में डीडीसी, बीडीओ, डीपीओ, रोजगार सेवक,पंचायत सेवक व जनसेवक शामिल थे.
डोमचांच. प्रखंड के मसनोडीह पंचायत के गरहाटोला में पंचायत प्लानिंग दल के सदस्यों व बीडीओ नारायण राम द्वारा को प्रशिक्षण देते हुए ग्रामीणों को योजना के चयन की जानकारी दी गयी़ मौके पर संदीप कुमार, राजेश कुमार, मुकुंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version