विकास को मूर्त रूप देना सरकार का लक्ष्य: विधायक
जयनगर : विधायक प्रो़ जानकी यादव ने बीती शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास को मूर्त रूप देना सरकार का लक्ष्य है़ इसको लेकर योजना बनाओ अभियान व बजट बनाओ अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल सोचने व समझने में गया़ इस दौरान सरकार ने जो […]
जयनगर : विधायक प्रो़ जानकी यादव ने बीती शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास को मूर्त रूप देना सरकार का लक्ष्य है़ इसको लेकर योजना बनाओ अभियान व बजट बनाओ अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल सोचने व समझने में गया़
इस दौरान सरकार ने जो निर्णय लिया था उसके अनुपालन के लिए पार्टी के हर विधायक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय है़ उन्होंने कहा कि जयनगर पूर्वी छोर के विद्युतीकरण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर विद्युतीकरण का कार्य शुरू किया गया है, शीघ्र ही यह कार्य पूरा होगा़ विधायक ने विभाग के जीएम से वार्ता कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किये गये हर वादे को एक-एक कर पूरा किया जायेगा़