सड़क हादसों में दो की मौत, 10 घायल
कोडरमा : जिले में मंगलवार को हुए तीन अलग-अलग हादसों में दो युवक की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया़ पहला हादसा रांची-पटना रोड के चाराडीह के पास हुआ़ यहां स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल […]
कोडरमा : जिले में मंगलवार को हुए तीन अलग-अलग हादसों में दो युवक की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया़
पहला हादसा रांची-पटना रोड के चाराडीह के पास हुआ़ यहां स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल जेएच-12एफ-9325 सवार अर्जुन तुरी पिता संजय तुरी निवासी मंडुरा करमा व चंदन यादव पिता महेश यादव निवासी छतरबर को चपेट में ले लिया़ घटनास्थल पर ही दोनों युवक की मौत हो गयी़ हादसे के स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया़ दूसरा हादसा डोमचांच-कोडरमा मार्ग पर लोकाई के पास हुआ. यहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया़
हादसे में टेंपो सवार नौ लोग घायल हो गये़ घायलों में झारखंड पुलिस के जवान रंजीत साव पिता घनश्याम साव निवासी डोमचांच बाजार रोड व रक्षा मंत्रालय में अफसर चंदन कुमार पिता सुमन प्रसाद निवासी डोमचांच भी शामिल हैं. रंजीत ड्यूटी ज्वाइन करने चतरा व चंदन दमदम के लिए निकले थे़ अन्य घायलों में खुशबू कुमारी, बगडो निवासी प्रमोद श्रीवास्तव, शंकर सिंह, मरकच्चो निवासी शबनम प्रवीण, सुबेदा खातून, मसमोहना निवासी भुनेश्वरी देवी व कुंदन तुरी पिता उमेश तुरी शामिल हैं. मंगलवार को ही तीसरा हादसा सतपुलिया गुमो के पास हुआ़
यहां एक सवारी गाड़ी ने साइकिल सवार लखन महतो निवासी गुमो बरवाडीह को चपेट में ले लिया़ अलग-अलग हादसों में गंभीर रूप से घायल चंदन कुमार, खुशबू कुमारी, शंकर सिंह व लखन महतो को रिम्स रेफर किया गया है़ घायलों का हालचाल लेने के लिए शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी पहुंची़