बाइक पर ट्रिपल राइड घूम रहा था पुलिसकर्मी, सस्पेंड

वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ फोटो, एसपी ने की कार्रवाई कोडरमा : जिले में नये एसपी के रूप में जी क्रांति कुमार गडिदेशी के पदभार लेने के बाद ट्रैफिक सुधार को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एक पुलिसकर्मी को खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुक्रवार को भारी पड़ा़ मोटरसाइकिल पर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2016 9:03 AM

वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ फोटो, एसपी ने की कार्रवाई

कोडरमा : जिले में नये एसपी के रूप में जी क्रांति कुमार गडिदेशी के पदभार लेने के बाद ट्रैफिक सुधार को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एक पुलिसकर्मी को खुद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुक्रवार को भारी पड़ा़

मोटरसाइकिल पर दो अन्य युवकों को बैठा कर बुलेट मोटरसाइकिल पर चल रहे पैंथर पुलिस के जवान मनोज कुमार महतो को एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया. दरअसल, पैंथर जवान मनोज कुमार बुलेट मोटरसाइकिल पर दो अन्य युवकों को बैठाकर समाहरणालय के सामने से जा रहा था़ इस दौरान छायाकार ने उसकी तस्वीर लेकर जिला प्रशासन के वाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया़ साथ ही लिखा कि कैसे सुधरेगी जिले की ट्रैफिक व्यवस्था जब पुलिस कर्मी ही कर रहे इसका उल्लंघन. इस पोस्ट के डालने के पांच मिनट बाद ही एसपी ने ग्रुप पर ही उक्त जवान को तत्काल सस्पेंड करने की जानकारी दी़ बताया जाता है कि सस्पेंड किये गये जवान की पोस्टिंग शुक्रवार को तिलैया थाना में पैंथर जवान के रूप में होनी थी.

यातायात नियमों का होगा कड़ाई से पालन: एसपी

एसपी ने साफ कर दिया था कि ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई से कराया जायेगा़ अपराध पर लगाम के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान भी चला रही है़ ऐसे में एक पुलिसकर्मी द्वारा खुद नियमों का उल्लंघन करना अपने आप में सवाल उठा रहा था़ हालांकि एसपी की इस कार्रवाई से आमजनों में पुलिस के प्रति भरोसा भी जगा है़,

क्योंकि अक्सर यह कहा जाता है कि पुलिस कानून का रौब सिर्फ आम जनता पर दिखाती है़ एसपी ने जवान को सस्पेंड किये जाने से संबंधित आदेश में लिखा है कि चूंकि मोटरसाइकिल पर पुलिस जवान दो आम युवकों के साथ घूम रहा है. यह यातायात नियमों का उल्लंघन है़

Next Article

Exit mobile version