घोषणाओं में सिमट गयी है सरकार

कोडरमा : भाजपा सरकार ने आम जनता को चुनाव के पूर्व जो सपने दिखाये थे. उनमें से एक भी पूरा होता नहीं दिख रहा है. राज्य सरकार सिर्फ घोषणाओं में सिमट कर रह गयी है और हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है़ उक्त बातें सोमवार को बाइपास स्थित शिव वाटिका में पूर्व मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 12:50 AM
कोडरमा : भाजपा सरकार ने आम जनता को चुनाव के पूर्व जो सपने दिखाये थे. उनमें से एक भी पूरा होता नहीं दिख रहा है. राज्य सरकार सिर्फ घोषणाओं में सिमट कर रह गयी है और हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है़
उक्त बातें सोमवार को बाइपास स्थित शिव वाटिका में पूर्व मंत्री सह राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य से लेकर कोडरमा जिले तक की दुर्दशा हो रही है़ डोमचांच-कोडरमा रोड जो एनएच है, उस पर जबरन भारी वाहनों की नो इंट्री लगायी जा रही है, जो अव्यवहारिक है़ जिले में पत्थर उद्योग रोजगार व राजस्व का मुख्य साधन है, प्रशासन द्वारा इसे भी बंद किया जा रहा है़
जनता के सवालों को लेकर राजद जल्द आंदोलन करेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक किसी भी मुद्दे पर ठोस निर्णय नहीं लिया, स्थानीय नीति आज तक नहीं बन पायी. राजद ने स्थानीय नीति को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि राज्य गठन से 15 वर्ष पूर्व से झारखंड में रहने वालों को स्थानीय माना जाये. इसका साथ अन्य दल भी दे रहे हैं.
बालू घाट की नीलामी को लेकर पूर्व की हेमंत सरकार को घेरने वाली भाजपा आज खुद अपना चेहरा बदल कर बालू घाटों की नीलामी कर रही है. भाजपा ने सत्ता बदलते ही अपना एजेंडा बदल दिया. बीपीएल कार्डधारियों को गैस कनेक्शन देने में 3500 रुपये लेकर इसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही है़
इसमें अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है़ योजना बनाओ अभियान के नाम पर खानापूर्ति हो रही है़ पैक्सों में किसानों का धान नहीं लेकर बिचौलियों से धान खरीदा जा रहा है. इन चीजों को कोई देखने वाला नहीं है़
राज्य सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात कर रही है, पर सबसे ज्यादा मामले इसी सरकार में सामने आ रहा हैं.अन्नपूर्णा ने कहा कि बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी महागठबंधन बनाने का प्रयास होगा. लोहरदग्गा उप चुनाव में भाजपा की हार ने साबित कर दिया है पार्टी के अच्छे दिन के वायदे पूरे नहीं हुए, तभी जनता सबक सिखा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान राजद जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, राजकुमार यादव, सुदर्शन यादव, गुलाम जिलानी, पार्षद घनश्याम तुरी, बसंत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version