कोडरमा : प्रारंभिक शिक्षा मेंं अपनी खास पहचान रखने वाले सैनिक स्कूल तिलैया द्वारा संचालित जयहिंद अावासीय स्कूल, तिलैया डैम ने सत्र 2016-17 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश की लिखित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है़ पिछले वर्ष जहां 29 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी, इस वर्ष 34 प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है.
77 छात्रों में 26 छात्र उत्तीर्ण हुए. स्कूल के चेयरमैन सह सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट के निर्देशन में स्कूल का विकास हुआ है. स्कूल के ऑफिसर इंचार्ज सह उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर की सुधारवादी दृष्टि से स्कूल का कायाकल्प हो गया है.
प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर शमीम अख्तर ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए साक्षात्कार व मेडिकल में भी ऐसी ही सफलता की शुभकामनाएं दी. उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए उनके समुचित मार्गदर्शन से बच्चों के लिए सफलता की राह आसान हुई.
