शिक्षकों ने बताये परीक्षा के टिप्स

जयनगर : प्रखंड के परियोजना बालिका उवि जयनगर में वर्ग नौ की छात्राओं ने विदाई समारोह कर मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्राओं को विदाई दी. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राम कृष्ण गोप ने की. उन्होंने छात्राओं से कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय, क्षेत्र व समाज का नाम रौशन करना. मौके पर शिक्षकों ने छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 1:12 AM

जयनगर : प्रखंड के परियोजना बालिका उवि जयनगर में वर्ग नौ की छात्राओं ने विदाई समारोह कर मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्राओं को विदाई दी. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राम कृष्ण गोप ने की.

उन्होंने छात्राओं से कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय, क्षेत्र व समाज का नाम रौशन करना. मौके पर शिक्षकों ने छात्राओं को परीक्षा से संबंधित कई टिप्स दिये. मौके पर सरयू प्रसाद यादव, राधाकृष्ण मिश्र, सहदेव यादव, लाखपत यादव, सुभाष साहू, रामचंद्र गुप्ता, नीतू कुमारी, संजीव कुमार पाठक, बहादुर पासवान आदि मौजूद थे.

इधर, उत्क्रमित उवि नयीटांड़ में विदाई समारोह कर 68 विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों को कलम भेंट की गयी. मौके पर विद्यालय प्रभारी असीम कुमार तिवारी, शिक्षक प्रदीप कुमार,भोला साव, बासुदेव राम, प्रकाश पंडित, सुखदेव राम, नारायण पासवान, पूर्व मुखिया किशोर साव, उप मुखिया आफताब आलम, अध्यक्ष दशरथ तिवारी, शिक्षिका सुमिता तिवारी, परमानंद तिवारी, प्रदीप साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version