Advertisement
रेल की चपेट में आया ट्रैक मैन, मौत
झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेल खंड के हिरोडीह स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे में कार्यरत ट्रैक मैन की मौत हो गयी. यह घटना पोल संख्या 386/18 के पास हुई. मृतक ट्रैक मैन की पहचान 31 वर्षीय मनोज प्रसाद (पिता- अर्जुन महतो, निवासी तेलो, थाना चंद्रपुरा, बोकारो) के […]
झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेल खंड के हिरोडीह स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे में कार्यरत ट्रैक मैन की मौत हो गयी. यह घटना पोल संख्या 386/18 के पास हुई. मृतक ट्रैक मैन की पहचान 31 वर्षीय मनोज प्रसाद (पिता- अर्जुन महतो, निवासी तेलो, थाना चंद्रपुरा, बोकारो) के रूप में हुई है.
जीआरपी प्रभारी अर्जुन सिंह सुंडी ने बताया कि ट्रैक मैन अपनी ड्यूटी से लौट रहा था. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ जीआरपी ने कोडरमा-गझंडी स्टेशन के बीच से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरमाद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement