फुलवरिया-रोहनियाटांड़ में जल्द पहुंचेगी बिजली
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय से सटे नगर पंचायत का हिस्सा फुलवरिया व नगर पर्षद क्षेत्र झुमरीतिलैया के गांव रोहनियाटांड़ में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी. वहीं बिजली विभाग का टॉल फ्री नंबर चालू किया जायेगा, ताकि लोग बिजली संबंधी समस्याओं से विभाग को अवगत करा सकेंगे. गुरुवार को ऊर्जा समिति की बैठक […]
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय से सटे नगर पंचायत का हिस्सा फुलवरिया व नगर पर्षद क्षेत्र झुमरीतिलैया के गांव रोहनियाटांड़ में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचेगी.
वहीं बिजली विभाग का टॉल फ्री नंबर चालू किया जायेगा, ताकि लोग बिजली संबंधी समस्याओं से विभाग को अवगत करा सकेंगे. गुरुवार को ऊर्जा समिति की बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिया गया. अध्यक्षता डीसी संजीव बेसरा ने की. बैठक में बताया गया कि डीवीसी से 20 एमवीए अतिरिक्त भार प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा.
वहीं आरएपीडीआरपी पार्ट 2 योजना के तहत झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र में विद्युत संरचना को सुदृढ़ व विस्तार किया जायेगा. सदस्य संतोष सहाय ने एटीपी मशीन को सभी ब्लाॅक मुख्यालय में लगवाने का सुझाव दिया. कोडरमा नपं अध्यक्ष कांति देवी ने शहर के विभिन्न इलाकों में जर्जर तार बदलने और पोल लगवाने को कहा. बताया गया कि जिले के 27 गांवों में विद्युतीरकण का काम बचा था, जिसमें से 22 में काम पूरा हो चुका है़
शेष पांच में विद्युतीकरण का कार्य फरवरी 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. साथ ही सतगावां के बासोडीह पंचायत भवन में जल्द ही बिजली पहुंचाई जायेगी. झुमरीतिलैया शहर के साई फैक्टरी के पास स्थित मुहल्ले नरेश नगर में बिजली के तार बांस के सहारे लगा है, जिसे बदलकर ठीक करने का निर्देश दिया गया. तिलका मांझी पंप योजना से अब किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन भी दिया जायेगा.
बैठक में डीडीसी सूर्यप्रकाश, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गगराई, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता अमित खलको, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, लक्ष्मण यादव, एसीएफ बीबी सिंह, सदस्य संतोष सहाय, आरके दीपक, शिवशंकर प्रसाद, आरके दीपक आदि मौजूद थे.