मां सरस्वती की पूजा कर िवद्या की कामना की
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न क्लबों द्वारा मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ की गयी. विद्यार्थियों में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. प्रखंड के बीएसवी उच्च विद्यालय परसाबाद में विद्यार्थियों ने स्वंय भव्य पंडाल का निर्माण किया. यहां […]
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न क्लबों द्वारा मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ की गयी. विद्यार्थियों में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया.
प्रखंड के बीएसवी उच्च विद्यालय परसाबाद में विद्यार्थियों ने स्वंय भव्य पंडाल का निर्माण किया. यहां प्रति वर्ष छात्रों द्वारा निर्मित पंडाल में सरस्वती पूजा होती है. विद्यालय के प्राचार्य विवेकनंद कश्यप ने बताया कि यह भव्य पंडाल विद्यार्थियों के परिश्रम का फल है. इस दौरान आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा, एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद, नेशनल पब्लिक स्कूल परसाबाद, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय परसाबाद, इंटर कॉलेज परसाबाद,आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, आइडिअल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह, सरस्वती पब्लिक स्कूल पावर हाउस डंडाडीह, शारदा हाई स्कूल योगियाटिल्हा, स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय बीरेंद्र नगर, आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय जयनगर व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा में धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा -अर्चना की गयी. इधर, स्टार नव युवक क्लब आखरा चौक कटिया व टाइगर क्लब गडगी तथा, मुसौवा के ग्रामीणों ने पंडाल बना कर पूजा अर्चना की. कटिया में मुखिया हिंद किशोर राम, उप मुखिया सहदेव यादव, प्रकाश यादव, मनोज पंडित, प्रदीप यादव, कल्लु रजक, रवींद्र, सोनू तथा गडगी में अध्यक्ष सहदेव यादव, लक्षमण साव, बबलू यादव, रामशरण, दिनेश, सुरेंद्र आदि ने पूजा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डोमचांच : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों व चौक चौराहे पर पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की गयी. मौके पर बेहराडीह, महेशपुर,बगडो, बगरीडीह, डोमचांच बाजार, शहीद चौक व बंगाय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई.
फुलवरिया में त्रिमूर्ति बालक संघ द्वारा सरस्वती पूजा के मौके पर 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महेशपुर, ढाब रोड, काली मंडा,डोमचांच बाजार का भ्रमण कर वापस लौटे. मौके पर राजकुमार मेहता,नेपाली, राजेंद्र, मनोज, महेंद्र, अजीत, अन्नु, संजय, सुरेंद्र, प्रकाश, निलकंठ, रोहित, राजू, सीताराम, गुड्डू, रवि शर्मा आदि मौजूद थे.