10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला योजना समिति का गठन, 11 सदस्य चुने गये

कोडरमा बाजार : जिला योजना समिति की गठन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय में चुनाव हुआ. समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी. चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल दिखा. जिला बोर्ड से समिति के नौ सदस्यों के […]

कोडरमा बाजार : जिला योजना समिति की गठन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय में चुनाव हुआ. समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए तीन अलग-अलग स्थानों पर निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी. चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल दिखा.
जिला बोर्ड से समिति के नौ सदस्यों के चुनाव के लिए डीआरडीए सभागार में डीडीसी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि यहां पर मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. योजना समिति के सदस्य के लिए जिप सदस्य भुनेश्वर राम, शांति प्रिया, रेखा देवी, अमिता यादव, अमृता सिंह, महादेव राम, निर्मला देवी, पवन सिंह व राज कुमार यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी के पास अपना नामांकन दाखिल किया.
निर्धारित सीट से अधिक नामांकन नहीं होने के कारण मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. उपरोक्त सभी सदस्य निर्विरोध चुने गये. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य कैलाश प्र यादव, मुनिया देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
15 सदस्यीय होता है जिला योजना समिति: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला योजना समिति में 11 सदस्यों का चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया अपना कर किये जाने का प्रावधान है.
इसमें नौ सदस्य जिला बोर्ड से और एक-एक सदस्य नगर पंचायत व नगर पर्षदबोर्ड के होते हैं, जबकि जिप अध्यक्ष, डीपीओ आमंत्रित सदस्य होते हैं. इसके अलावा उपायुक्त सदस्य सह सचिव व डीडीसी सदस्य सह अपर सचिव होते हैं. वहीं चुनाव का गजट प्रकाशन के बाद राज्य सरकार द्वारा अपने किसी मंत्री को समिति का बतौर अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.
सूर्य प्रताप नपं से घनश्याम तुरी नगर पर्षद से बने योजना समिति सदस्य: नगर पंचायत बोर्ड व नगर पर्षद बोर्ड से योजना समिति के लिए एक-एक सदस्य के चुनाव के लिए अलग-अलग स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया अपनायी गयी. समाहरणालय स्थित सभागार में नगर पर्षद बोर्ड से एक सदस्य के चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में चुनाव हुआ. दो वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी व विशाल सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड पार्षदों ने मतदान किया. इसमें घनश्याम तुरी को 13 व विशाल सिंह को 11 वोट मिले, जबकि तीन वोट रद्द हुआ. निर्वाची पदाधिकारी ने घनश्याम तुरी को निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.
वहीं नगर पंचायत बोर्ड से योजना समिति के एक सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में हुई. दो वार्ड पार्षद सूर्य प्रताप व सिकंदर दास ने निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मतदान में सूर्य प्रताप को 11, जबकि सिकंदर दास को पांच वोट मिला. एसडीओ ने सूर्य प्रताप को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रेनू बाला, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष यादव, पार्षद ज्योति कुमारी, मो अली, मो ज़ाहिद व अन्य पार्षद मौजूद थे.
एक नजर में चुनाव प्रक्रिया
नामांकन: 11 से 12 बजे तक
स्क्रूटनी:12 साढ़े 12 बजे तक
नाम वापसी: 12:30 से एक बजे तक
मतदान: 1:30 से 2:30 बजे तक
परिणाम की घोषणा: 2:30 से तीन बजे तक
प्रमाण पत्र वितरण: तीन बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें