कटकमसांडी : कटकमदाग प्रखंड के अडरा गांव में बना नवनिर्मित जलमीनार दो साल से बेकार पड़ा हुआ है. अडरा के उप-मुखिया कैलाश यादव उर्फ कारू के अनुसार लगभग 23 लाख की लागत से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलमीनार का निर्माण कराया गया है, लेकिन ग्रामीणों को अब तक एक बूंद भी पानी नहीं मिला.
जलमीनार सिर्फ शोभा बन कर रह गया है. पानी टंकी से भी एक बूंद पानी का सप्लाई नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभाग से की है, लेकिन इसके बाद भी गंभीरता नहीं बरती गयी. एक सप्ताह पूर्व अडरा गांव में डीडीसी के जनता दरबार में भी ग्रामीणों ने यह मामला उठाया था. डीडीसी राजकुमार चौधरी ने इस मामले में अभिकर्ता पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हो पाया. कमोवेश यही हाल अडरा पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. तीन साल से यह बन कर तैयार है, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष कविंद्र यादव ने कहा कि इसे लेकर डीसी से शिकायत की जायेगी.
यदि इस पर भी अमल नहीं हुआ, तो सड़क पर आंदोलन होगा. अडरा गांव उग्रवाद प्रभावित है, इस कारण अधिकारी व कर्मचारी भी गांव में जाना मुनासिब नहीं समझते हैं. ग्रामीणों प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.