ड्यूटी से गायब रहनेवाले चिकित्सकों का वेतन काटें

कोडरमा : 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने अभियान का व्यापक स्तर करने को कहा. प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निरीक्षण करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:16 AM
कोडरमा : 21 से 23 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने अभियान का व्यापक स्तर करने को कहा. प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 24 घंटे सातों दिन अस्पताल में चिकित्सक रहें. ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक का वेतन काटने का निर्देश उन्होंने सीएस को दिया. वहीं उपायुक्त ने सभी कुपोषण उपचार केंद्रों में एक नयी पायलॉट परियोजना का शुभारंभ करने की बात कही, जिसमें प्रदान संस्था द्वारा कुपोषित बच्चों की माताओं को सिलाई, कढ़ाई एवं पापड बनाने की कला सिखायी जायेगी. इसके लिए सिविल सर्जन को सेंटर की साफ-सफाई एवं रूम उपलब्ध कराने को कहा गया.
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि सेंटर में कभी भी 10 बच्चों से कम की संख्या नहीं रहनी चाहिए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ मधुबाला राणा, डॉ मनोज कुमार, डॉ बिनोद कुमार, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ अभय भूषण, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ पी मिश्रा, डॉ आरएल रजक, डॉ अजय कुमार, डॉ एचके शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष वत्स, पवन कुमार, रूपलाल गोप, बिपिन कुमार, असीम सरकार, बालमुकुंद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version