बस लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : तिलैया पुलिस ने गुरुवार को बस लूटकांड के आरोपी सुरेंद्र पासवान (पिता- रामवृक्ष पासवान) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वर्ष 2014 में बिहारशरीफ से कोलकता जा रही बंगाल टाइगर नामक बस का अपहरण कर गंझडी के जंगल में ले जाकर यात्रियों से लाखो रुपये व गहने लूटे लिये थे. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 12:43 AM
झुमरीतिलैया : तिलैया पुलिस ने गुरुवार को बस लूटकांड के आरोपी सुरेंद्र पासवान (पिता- रामवृक्ष पासवान) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वर्ष 2014 में बिहारशरीफ से कोलकता जा रही बंगाल टाइगर नामक बस का अपहरण कर गंझडी के जंगल में ले जाकर यात्रियों से लाखो रुपये व गहने लूटे लिये थे. इस मामले में थाना कांड संख्या 148/14 दर्ज किया गया था.
इस कांड में पहाड़ पुर गया वर्तमान पता बजरंग नगर निवासी सुरेंद्र पासवान नामजद था. वहीं एक अन्य मामले में तिलैया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अजय कुमार पिता शिवशंकर राम वार्ड नंबर तीन तिलैया बस्ती निवासी को थाना कांड संख्या 37/16 के तहत गिरफ्तार कर हजारीबाग बाल सुधार गृह भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version