13 को दिल्ली रवाना होंगे पारा शिक्षक
कोडरमा : झारखंड राज्य सहयोग शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ की बैठक बालाजी पब्लिक स्कूल दूधीमाटी में हुई. अध्यक्षता कपिलदेव सिंह ने की. संचालन सकलदेव राम ने किया. बैठक में शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने की मांग को लेकर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी से मुलाकात करने […]
कोडरमा : झारखंड राज्य सहयोग शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ की बैठक बालाजी पब्लिक स्कूल दूधीमाटी में हुई. अध्यक्षता कपिलदेव सिंह ने की.
संचालन सकलदेव राम ने किया. बैठक में शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने की मांग को लेकर दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी से मुलाकात करने तथा कमेटियों के गठन पर विचार -विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि 13 मार्च को जिले के पारा शिक्षक दिल्ली रवाना होंगे.
इसके लिए 21 फरवरी को अपना अपना टिकट बनवायेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि कोडरमा कमेटी का चुनाव 27 फरवरी को आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा में होगा. जबकि जयनगर प्रखंड का चुनाव बीआरसी भवन में पांच मार्च को होगा. मौके पर सलीम अंसारी, विकास रंजन, रविकांत तिवारी, पंकज कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार राय, बिहारी यादव, द्वारिका यादव, महावीर यादव आदि मौजूद थे.