एक पर होगा केस दूसरा निलंबित

कोडरमा बाजार : जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही ने सरकारी राशि गबन करने व विभागीय लापरवाही बरतने के आरोप में तीन अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों पर कर्रवाई की है. डीएसइ ने नवप्राथमिक विधालय पुतो के पारा शिक्षक विनोद कुमार सिंह पर स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण में राशि निकालने के बावजूद काम नहीं करने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:58 AM

कोडरमा बाजार : जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही ने सरकारी राशि गबन करने व विभागीय लापरवाही बरतने के आरोप में तीन अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षकों पर कर्रवाई की है. डीएसइ ने नवप्राथमिक विधालय पुतो के पारा शिक्षक विनोद कुमार सिंह पर स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण में राशि निकालने के बावजूद काम नहीं करने व सरकारी राशि गबन करने के आरोप में उक्त शिक्षक पर डोमचांच बीइइओ को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

बीइइओ को दिये आदेश में उन्होंने कहा है कि उक्त शिक्षक द्वारा स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण के चार अलग-अलग तिथियों में 11,08,720 रुपये की राशि निकासी की गयी, जबकि अभी तक निर्माण से संबंधित न तो वाउचर उपलब्ध कराया गया है और न ही अभिलेख.

कहा कि उक्त शिक्षक ने राशि गबन करने समेत अन्य आरोपों में शामिल होने की बात स्वीकारी है. डीएसइ ने 72 घंटें के अंदर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सूचना देने को कहा है. वहीं उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उत्क्रमित मध्य विधालय गैरागी मरकच्चो के शिक्षक कृमु कला राजू को निलंबित कर दिया है.

उक्त शिक्षक पर स्कूल अवधि में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने समेत विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. इसके अलावा इसी प्रखंड के उत्क्रमित मवि बेलाडीह के पारा शिक्षक विजय कुमार यादव व द्वारिका प्रसाद यादव से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उक्त दोनों पारा शिक्षक पर बिना सूचना के विधालय से गायब रहने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version