कांग्रेस ने देश के लिए कई कुर्बानी दी
झुमरीतिलैया : लोकसभा में लोकपाल बिल का पास होना ऐतिहासिक है. अगर भाजपा राज्यसभा में साथ देती, तो यह बिल बहुत पहले ही पास हो गया होता. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक सह कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने गुरुवार को विजय पोद्दार के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा […]
झुमरीतिलैया : लोकसभा में लोकपाल बिल का पास होना ऐतिहासिक है. अगर भाजपा राज्यसभा में साथ देती, तो यह बिल बहुत पहले ही पास हो गया होता. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक सह कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने गुरुवार को विजय पोद्दार के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि यदि पांच राज्यों में भाजपा नरेंद्र मोदी की बदौलत जीती है, तो दिल्ली में क्यों नहीं नरेंद्र मोदी. श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 10 मंत्रियों के बावजूद 20 में से 10 सीट भाजपा ने गंवायी है.
भाजपा हमेशा व्यापारियों को स्टॉक जमा रखने को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि यह स्व राजीव गांधी की देन है कि आज मजदूरों के पास भी मोबाइल है. कांग्रेस ने देश के लिए कई कुर्बानी दी है.इस मौके पर गणोश स्वर्णकार, अरविंद सेठ, प्रभात कुमार राम, रामलखन पासवान, नारायण वर्णवाल, विमल सरावगी, उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.