जिले के नंबर वन दुग्ध विक्रेता हैं एकराम खान

– राजेश सिंह – जयनगर : कटहाडीह पंचायत के खेसकरी निवासी एकराम खान ने प्रमाणित कर दिया है कि परिश्रम व लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. एकराम जिले के ऐसे दुग्ध विक्रेता हैं, जिन्हें झारखंड सरकार द्वारा रांची में आयोजित झारखंड मेला-2013 में कोडरमा जिला से एक नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:16 AM

– राजेश सिंह –

जयनगर : कटहाडीह पंचायत के खेसकरी निवासी एकराम खान ने प्रमाणित कर दिया है कि परिश्रम व लगन से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. एकराम जिले के ऐसे दुग्ध विक्रेता हैं, जिन्हें झारखंड सरकार द्वारा रांची में आयोजित झारखंड मेला-2013 में कोडरमा जिला से एक नंबर दुग्ध विक्रेता की उपाधि दी गयी. साथ ही 10 हजार रुपये का चेक भी दिया गया.

एकराम ने वर्ष 2007 में गव्य विकास विभाग से अनुदान पर दो गाय लेकर दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय शुरू किया. अब उनके पास अच्छी नस्ल की 15 गाय है. प्रतिदिन 180 लीटर दूध का उत्पादन होता है.

इससे वह प्रतिमाह 30 हजार रुपये कमाते हैं. इसी कमाई से उन्होंने अपनी तीन पुत्री और अपने भाई की एक पुत्री का विवाह किया. पंचायत की मुखिया शबाना खातून व उनके प्रतिनिधि मो सहजाद भी एकराम से प्रेरित होकर दुग्ध व्यवसाय करने की सोच रहे हैं.

गो सेवा से मिलता है सुकून (एकराम) एकराम खान ने बताया कि दूध के व्यवसाय से आर्थिक लाभ तो होता ही है, साथ ही गो सेवा से मन को सुकून मिलता है. गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है.

Next Article

Exit mobile version