5,000 लोग हो जायेंगे बरबाद

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, राजकुमार बोले सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे, सांसद डाॅ रविंद्र राय व केंद्र सरकार झुमरीतिलैया शहर को बरबाद करने में लगी है झुमरीतिलैया : डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के खिलाफ लोगों ने मोरचा खोल दिया है. रेलवे द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 12:39 AM
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, राजकुमार बोले
सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे, सांसद डाॅ रविंद्र राय व केंद्र सरकार झुमरीतिलैया शहर को बरबाद करने में लगी है
झुमरीतिलैया : डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के खिलाफ लोगों ने मोरचा खोल दिया है. रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण कर शहर को बरबाद करने के विरोध में स्थानीय लोग व व्यवसायियों ने एकजुट होकर रविवार को जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल लोग सीएच स्कूल से पैदल मार्च कर शहर के झंडा चौक होते हुए कोडरमा स्टेशन परिसर पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. जुलूस में राजधनवार के माले विधायक राजकुमार यादव भी शामिल थे. स्टेशन परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखंड के अंदर अभी तक पुनर्वास व विस्थापन नीति नहीं बनी है. केंद्र की मोदी सरकार लोगों को रोजी-रोटी देने की बात करती है, मगर आज लोगों की रोटी छीनी जा रही है
व्यवसाय व रोजगार में लोगों को बेरोजगार करने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर को बरबाद करना बंद करो. उन्होंने कहा कि कोडरमा सांसद डाॅ रविंद्र राय व केंद्र की मोदी सरकार झुमरीतिलैया शहर को बरबाद करने में जुटी है.
पानी, बिजली व सड़क व पुलिस जुल्म के खिलाफ सांसद की जुबान नहीं खुलती. उन्होंने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण तो करती है, मगर विस्थापितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन को बाइपास से ले जाकर शहर को बचाया जा सकता है.
सभा का संचालन अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद किया. सभा को राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, माले नेता रामधन यादव, श्यामदेव यादव, प्रेम प्रकाश, ईश्वरी राणा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, मनोज सहाय पिंकू ने भी संबोधित किया. मौके पर राजद नगर अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, कौशल कुमार सुधांशु, गोविंद यादव, सीताराम यादव, राजू यादव, चंद्रशेखर जोशी, मुन्ना जैन, नीरज वर्णवाल, दिलीप जैन, मो अली, गतेंद्र कटारिया, अनिल पटौदी, अभय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, जीतू सिंह, अजय कुमार, ललन सिन्हा, सीता राम पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version