22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ढिबरा लदे तीन वाहन जब्त

पुलिस की सफलता. एक चालक गिरफ्तार, एक थाना के पास से फरार कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित जंगली क्षेत्र में राजद नेता पर गोली चलाने के मामले के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. खासकर अभ्रक का अवैध व्यवसाय को लेकर. देखना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई कब तक चलती है. झुमरीतिलैया : जिले […]

पुलिस की सफलता. एक चालक गिरफ्तार, एक थाना के पास से फरार
कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित जंगली क्षेत्र में राजद नेता पर गोली चलाने के मामले के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. खासकर अभ्रक का अवैध व्यवसाय को लेकर. देखना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई कब तक चलती है.
झुमरीतिलैया : जिले में अभ्रक व्यवसाय व इसको लेकर मांगी जा रही रंगदारी के बाद गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन को कुछ देर के लिए एक्टिव कर दिया है. सोमवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा ने तिलैया के महाराणा प्रताप चौक के पास खुद अवैध ढिबरा लदा वाहन जाते देख तत्काल तिलैया पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ढिबरा लदे दो शक्तिमान व एक 407 ट्रक को जब्त कर लिया. बाद में पूरे मामले को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. जब्त किये गये ढिबरा लदे वाहन में शक्तिमान ट्रक नंबर डब्ल्यू बी-37सी-0904 शामिल हैं. वन विभाग ने पुलिस की अभिरक्षा से लेकर इसके चालक डोमचांच के तेतरियाडीह निवासी सुभाष यादव (पिता- बाबूलाल यादव) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं एक अन्य शक्तिमान ट्रक नंबर डीएलएस-0492 अंकित है. जो जांच के क्रम में नंबर गलत पाया गया. उक्त वाहन कोडरमा तीन तारा निवासी बासुदेव साव की बतायी जाती है. इसका चालक तिलैया थाना के पास से भाग निकला. वहीं एक अन्य वाहन 407 ट्रक नंबर डब्ल्यू बी-37सी-067 को जब्त किया गया. इस पर भी सपही जंगल से अवैध ढिबरा लाद कर लाया जा रहा था. बताया जाता है कि उक्त ढिबरा चंदवारा के जोंगी निवासी मोहन यादव के तिलैया स्थित गोदाम में ले जाया जा रहा था. इस संबंध में वन विभाग ने मामला दर्ज किया है.
अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ भी मामला दर्ज
वन विभाग ने जंगली क्षेत्र में ढिबरा का अवैध खनन कर बाजार में बेचनेवाले दोनों पर मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में जहां शक्तिमान चालक सुभाष यादव के अलावा बासुदेव साव, मोहन यादव को आरोपी बनाया है.
वहीं ढाब थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने के आरोप में चरकी थाना गांवा गिरिडीह निवासी इमरान मियां (पिता- झमन मियां), गांवा पिहरा के ही सौदागर साव, कासिम मियां, ढाब के भरत यादव पर मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि ये खनन कर ढिबरा की सप्लाई करते हैं.
गोलीकांड में शामिल आरोपी अरुण यादव गिरफ्तार
तिलैया पुलिस ने राजद नेता राजकुमार यादव को गोली मारने के मामले में नामजद आरोपी अरुण यादव (पिता- विजय यादव, निवासी नवादा बस्ती) को गिरफ्तार किया है. अरुण को शहर के विशुनपुर रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इसके बाद उसे जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. ज्ञात हो कि कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया जंगल के पास बीते दिन राजद नेता राजकुमार यादव को उस समय गोली मार दी गयी थी, जब वे भानेखाप से लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें