पथ चौड़ीकरण में अनियमितता
कोडरमा : कोडरमा-जमुआ पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के कार्य में भारी पैमाने पर गड़बड़ी बरती जा रही है. स्टेट हाइवे अॉथिरिटी अॉफ झारखंड द्वारा सड़क निर्माण करोड़ों की लागत से कराया जा रहा है, लेकिन इसमें न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही अन्य नियमों का पालन किया जा […]
कोडरमा : कोडरमा-जमुआ पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के कार्य में भारी पैमाने पर गड़बड़ी बरती जा रही है. स्टेट हाइवे अॉथिरिटी अॉफ झारखंड द्वारा सड़क निर्माण करोड़ों की लागत से कराया जा रहा है, लेकिन इसमें न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है.
जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने इस मामले को लेकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है, साथ ही पूरे निर्माण कार्य की जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि पूरे मामले से जिला प्रशासन अनभिज्ञ है.
प्राकक्लन के अनुसार काम न कर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. शालिनी गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण में बरियारडीह के आगे से सड़क को चौड़ा न कर सिर्फ कालीकरण किया जा रहा है. चौड़ीकरण में सैकड़ों पेड़ जो बीच में हैं उसे नहीं हटा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पुल निर्माण में भी बीच में आने वाले पेड़ न हटाकर जैसेतैसे काम हो रहा है. इससे आने वाले समय में दुर्घटना की आशंका बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बरियारडीह से नवलशाही थाना तक सिर्फ पुरानी सड़क के ऊपर एक इंच का कालीकरण किया जा रहा है.
सड़क के अगल-बगल फ्लैंक में जीएसबी की जगह सिर्फ मिट्टी भर कर चौड़ा करने की खानापूर्ति की जा रही है और न ही पानी डाला जा रहा है. पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. कुछ जगहों पर तो पुराने पुल के पास जोड़कर निर्माण किया जा रहा है. लेबल नीचे होने से बारिश के दिनों में परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि इस तरह के काम से लोगों में आक्रोश है.