चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप

मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो स्थित डाक बंगला निवासी बासकीट महतो ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन मे श्री महतो ने कहा कि वे पचखेरो नदी के बगल में अपने जमीन से ठेकेदार को मिट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 8:11 AM
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के मरकच्चो स्थित डाक बंगला निवासी बासकीट महतो ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन मे श्री महतो ने कहा कि वे पचखेरो नदी के बगल में अपने जमीन से ठेकेदार को मिट्टी उठा कर दे रहे थे.
इस बीच उनका चचेरा भाई बबून महतो व सुमरी देवी वहां पहुंचे व गाली-गलौज करते हुए टांगी डंडा दिखा कर मिट्टी उठाने से मना करने लगे. विरोध करने पर बबून महतो ने मुझे पटक कर जमीन पर गिरा दिया, तथा जान मारने के नियत से टांगी से वार किया. बीच-बचाव करने आयी मेरी पत्नी मुंद्रिका देवी गिर गयी और उसका सिर फट गया. पुलिस ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version