एपवा ने निकाली रैली, सभा की
कोडरमा : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिशन (एपवा ) ने गुरुवार को महिला दिवस मनाया. करमा से एपवा जिला सचिव सविता सिंह, शारदा देवी, रानी देवी, आशमा खातून, वसंती देवी व सुनीता देवी के नेतृत्व मे रैली निकाली गयी. यह रैली झंडा चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता रानी देवी […]
कोडरमा : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिशन (एपवा ) ने गुरुवार को महिला दिवस मनाया. करमा से एपवा जिला सचिव सविता सिंह, शारदा देवी, रानी देवी, आशमा खातून, वसंती देवी व सुनीता देवी के नेतृत्व मे रैली निकाली गयी. यह रैली झंडा चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता रानी देवी व संचालन शारदा देवी ने किया.
मौके पर जिला सचिव सविता सिंह ने कहा कि सरकार संसदीय चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने में विफल साबित हुई है. वहीं अन्य महिला वक्ताओं ने कहा कि हमें सशक्तीकरण के खोखले नारे में फंसना नहीं है. हमें पुरुषवादी सामंती सता से मुक्ति व बैखोफ आजादी चाहिए.
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ रसोइया व सहिया से अल्प मानदेय में काम लेती है. मौके पर उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, मीना देवी, ललिता राणा, मदिना खातून, सोनी देवी, उषा देवी आदि मौजूद थे.