झुमरीतिलैया : सीबीआइ की कार्रवाई, बैंक मैनेजर व सहयोगी गिरफ्तार

झुमरीतिलैया : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, झुमरीतिलैया शाखा में गुरुवार को धनबाद से आयी सीबीआइ की टीम ने छापामारी की. 11 बजे से शुरू हुई छापामारी छह घंटे तक चली. इस दौरान बैंक से जुड़े दस्तावेज, कंप्यूटर व लैपटॉप को खंगाला गया. बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश मोदी व उनके सहयाेगी सुनील पांडेय काे सीबीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:57 AM
झुमरीतिलैया : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, झुमरीतिलैया शाखा में गुरुवार को धनबाद से आयी सीबीआइ की टीम ने छापामारी की. 11 बजे से शुरू हुई छापामारी छह घंटे तक चली. इस दौरान बैंक से जुड़े दस्तावेज, कंप्यूटर व लैपटॉप को खंगाला गया. बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश मोदी व उनके सहयाेगी सुनील पांडेय काे सीबीआइ की टीम ने 2500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इन पर मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है.
बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश मोदी जयनगर थाना क्षेत्र के गोदखर के रहनेवाले हैं. उनका सहयोगी सुनील पांडेय असनाबाद के रहनेवाले हैं. सुनील पांडेय द्वारा सेंट्रल बैंक से मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से पैसा लेने की शिकायत मिली थी. बाराटोला करमा निवासी सुभाष यादव की शिकायत पर धनबाद से सीबीआइ की टीम बैंक पहुंची थी.
सीबीआइ की टीम ने केडिया कपाउंड स्थित शाखा प्रबंधक उमेश मोदी के आवास भी पहुंची. यहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप व दस्तावेज की भी जांच की.

Next Article

Exit mobile version