दिन भर चला शराबी दारोगा का ड्रामा

जिले में पुलिसिया सिस्टम पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं. खासकर नियमों खाकी वरदी वाले आज कल अपने कारनामों से चर्चा में हैं. मरकच्चो थाना में पदस्थापित दारोगा को शराब पीने के आरोप में हटाने के बाद शुरू विवाद शांत नहीं हुआ है. जानकारी मिली है कि दारोगा वापस थाना पहुंच अपने रंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:57 AM
जिले में पुलिसिया सिस्टम पर एक बार फिर से सवाल उठे हैं. खासकर नियमों खाकी वरदी वाले आज कल अपने कारनामों से चर्चा में हैं. मरकच्चो थाना में पदस्थापित दारोगा को शराब पीने के आरोप में हटाने के बाद शुरू विवाद शांत नहीं हुआ है. जानकारी मिली है कि दारोगा वापस थाना पहुंच अपने रंग में हैं. वहीं रविवार को झुमरीतिलैया में झंडा चौक पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गंभीर आरोपलगा है.
कोडरमा : मरकच्चो थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह को शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में हटा तो दिया गया, पर इसके बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है. इस मामले में पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है. बताया जाता है कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा शनिवार की शाम को मुख्यालय लाये गये दारोगा देर रात वापस मरकच्चो थाना पहुंच अपना रंग दिखाने लगा.
दारोगा का कारनामा रविवार को दिन भर मरकच्चो में चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार अक्सर शराब पीकर ड्यूटी पर रहने की शिकायत मिलने पर बीते शनिवार की शाम एसपी ने एक आदेश जारी कर सत्येंद्र सिंह को तत्काल पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश दिया था. साथ ही डोमचांच अंचल के इंस्पेक्टर आरएन तिवारी को मरकच्चो थाना की कमान सौंपी गयी थी. शनिवार को पदभार लेने गये इंस्पेक्टर के साथ पहले तो दारोगा ने शराब के नशे में अमर्यादित व्यवहार किया. जब उच्च पदाधिकारी को शिकायत करने की बात कही गयी, तो इंस्पेक्टर पर ही रिवाल्वर तान दी.
देर शाम एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद थाना पहुंच दारोगा को समझा बुझाकर कोडरमा ले आये थे, लेकिन शनिवार देर रात को ही उक्त दारोगा मरकच्चो थाना पहुंच गया. रविवार दिन में भी उसके शराब के नशे में थाना में ड्रामा करने की शिकायत पुलिस पदाधिकारियों को मिली, लेकिन मामले को लेकर सभी चुप्पी साधे हुए हैं.
हालांकि अधिकारियों ने बातचीत में इतना कहा कि उक्त दारोगा को कर्तव्यहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर आरएन तिवारी ने कहा कि वे थाना क्षेत्र में कुछ काम से निकले हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि दारोगा वापस आ गये हैं, क्या बात है, तो उन्होंने कहा कि उनका डेरा अभी यहीं है, इसलिए आये हैं. वहीं एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version