बारिश से किसानों व चिमनी मालिकों की चिंता बढ़ी

जयनगर : मौसम के बदले मिजाज ने किसानों कि चिंता बढ़ा दी है. लगातार हो रही हल्की बारिश के कारण गेहूं की फसल को क्षति होने की संभावना है. पानी संकट के बावजूद किसानों ने अथक परिश्रम कर गेहूं की फसल उगायी थी, जो पक कर तैयार है. अभी कटनी में देरी है. मगर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 12:55 AM

जयनगर : मौसम के बदले मिजाज ने किसानों कि चिंता बढ़ा दी है. लगातार हो रही हल्की बारिश के कारण गेहूं की फसल को क्षति होने की संभावना है. पानी संकट के बावजूद किसानों ने अथक परिश्रम कर गेहूं की फसल उगायी थी, जो पक कर तैयार है. अभी कटनी में देरी है.

मगर इस दौरान हो रही बारिश से गेहूं के दाने क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. खेड़ोबर के किसान पूर्व उप मुखिया शिवकुमार यादव व डुमरडीहा के किसान रामू यादव ने बताया कि यदि बारिश नहीं रुकी, तो गेहूं की फसल बर्बाद हो जायेगी. बारिश से कटनी लायक गेहूं की कटाई भी संभव नहीं है. इधर, ईट भट्ठा संचालक चरकी पहरी निवासी सुनील यादव, कंद्रपडीह निवासी भोला साव व डुमरडीहा निवासी मनोज यादव ने बताया कि बारिश के कारण इस व्यवसाय में भी भारी क्षति की संभावना है. फिलहाल तैयार ईंटों को तिरपाल से ढ़क कर बचाने का प्रयास किया गया है. मगर बारिश नहीं रुकी, तो यह प्रयास भी विफल साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version