चौपारण से गिरफ्तार शख्स निकला मास्टरमाइंड

चौपारण : प्रखंड के रईस कॉलोनी से गिरफ्तार अभय कुमार पांडेय अापराधिक गिरोह का मास्टर माइंड निकला. पुलिस की पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. रांची पुलिस ने चौपारण पुलिस के सहयोग से अभय को शुक्रवार की रात रईस कॉलोनी के संजय कुमार सिन्हा के आवास से गिरफ्तार किया था. अभय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 12:56 AM
चौपारण : प्रखंड के रईस कॉलोनी से गिरफ्तार अभय कुमार पांडेय अापराधिक गिरोह का मास्टर माइंड निकला. पुलिस की पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. रांची पुलिस ने चौपारण पुलिस के सहयोग से अभय को शुक्रवार की रात रईस कॉलोनी के संजय कुमार सिन्हा के आवास से गिरफ्तार किया था.
अभय पिछले दो माह से भाड़े के मकान में परिवार के साथ रह रहा था. बताया जाता है कि अभय की पत्नी सतसंगी है. वह आसपास की महिलाओं के साथ आये दिन शिव चर्चा कराती है. अभय के बयान पर पुलिस ने रविवार की रात जीटी रोड पांडेयबारा के पास से एक लाइन होटल से घटना में शामिल बोलेरो गाड़ी को चालक सहित बरामद किया है.
मार्बल व्यवसायी की हत्या: रांची के मार्बल व्यवसायी राजू मंडल का अगवा कर टंडवा थाना क्षेत्र हत्या कर दी गयी थी. इसमें अभय पांडेय शामिल था. अभय ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकारी है.बताया जाता है कि वह बोलेरो गाड़ी को वह भाड़े पर लेता था.
डेरा लेने के लिए खुद को बताया था शिक्षक : अभय पांडेय ने चौपारण में सरकारी शिक्षक बता कर संजय सिन्हा के घर में किराये पर मकान लिया था. अभय की पत्नी एवं उनके चार बच्चे वहां रह रहे थे. अभय की पत्नी को मालूम नहीं था कि उसका पति अपराधी है. हालांकि अभय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति के साथ अक्सर कुछ युवक आते रहते थे.