एक की मौत, दो घायल
मृतक गिरिडीह जिले के चिचाकी का रहने वाला है, दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना के कोडरमा घाटी में सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के चिचाकी निवासी हीरामण महतो […]
मृतक गिरिडीह जिले के चिचाकी का रहने वाला है, दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना के कोडरमा घाटी में सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के चिचाकी निवासी हीरामण महतो (पिता- शनिचर महतो) के रूप में हुई है.
वहीं घायलों में चिचाकी गिरिडीह निवासी भुनेश्वर महतो (पिता- स्व. झागो महतो) व इटावा यूपी निवासी चालक धीरन सिंह (पिता- राम स्वरूप सिंह) शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सभी लोग एक 407 वाहन नंबर एचआर- 63ए-1690 से आंध्रप्रदेश से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. घटनास्थल पर एक अन्य वाहन से चकमा खाने के कारण वाहन पलट गया. जिससे यह हादसा हुआ.