टक्कर से आग, जिंदा जले दोनों ट्रेलर चालक

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : रांची-पटना रोड पर लक्ष्मण दिग्थु के पास मंगलवार सुबह करीब चार बजे दो ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद आग लग गयी. दोनों वाहन के चालक जिंदा जल गये. उपचालक गंभीर रूप से झुलस गये. उनकी पहचान आैरंगाबाद (बिहार) के जयराम व पदमा (हजारीबाग) निवासी जागेश्वर यादव (30) के रूप में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:40 AM
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : रांची-पटना रोड पर लक्ष्मण दिग्थु के पास मंगलवार सुबह करीब चार बजे दो ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद आग लग गयी. दोनों वाहन के चालक जिंदा जल गये. उपचालक गंभीर रूप से झुलस गये. उनकी पहचान आैरंगाबाद (बिहार) के जयराम व पदमा (हजारीबाग) निवासी जागेश्वर यादव (30) के रूप में हुई है.
गंभीर रूप से घायल उपचालकाें टाल औरंगाबाद के अभय पटेल व पदमा के नारायण यादव का इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद रांची रेफर कर दिया गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए रांची- पटना रोड जाम रहा. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवार भी पहुंचे थे.
पुलिस ने दोनों शवों का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया. डीजल टंकी फटने से लगी आग : जानकारी के अनुसार, नमक लदा ट्रेलर (जेएच-02एजी-9315) पटना से टाटा जा रहा था, जबकि आयरन ओर लदा ट्रेलर (ओडी-14ई-4811) आेड़िशा से पटना जा रहा था.
दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई और चालक वाहन में फंस गये. डीजल टंकी फटने से वाहनाें में आग लग गयी. वाहन धू-धू कर जलने लगे. टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने मदद की कोशिश की. तिलैया पुलिस को सूचना दी गयी.
थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक जलने से दोनों ही वाहन के चालकों की मौत हो चुकी थी. गाड़ी पर सवार एक अन्य व्यक्ति मनोज सिंह (अारा निवासी) वहां से फरार हो गया.
इनकी माैत : जयराम (आैरंगाबाद) व जागेश्वर यादव (30, पदमा हजारीबाग)
घायल : अभय पटेल व नारायण यादव

Next Article

Exit mobile version