कोडरमा में 6 फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर में सीबीआई का छापा

।। कोडरमा से विकास ।। पूर्व से सील 6 फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर में आज सीबीआई टीम ने छापामारी कर काजगात और कम्प्यूटर जब्त किये हैं. सभी कंपनियों पर नियमों की अनदेखी कर कारोबार करने का आरोप है. सीबीआई की धनबाद और रांची की टीम ने ये छापेमारी की है. स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 1:20 PM

।। कोडरमा से विकास ।।

पूर्व से सील 6 फाइनेंस कंपनियों के दफ्तर में आज सीबीआई टीम ने छापामारी कर काजगात और कम्प्यूटर जब्त किये हैं. सभी कंपनियों पर नियमों की अनदेखी कर कारोबार करने का आरोप है. सीबीआई की धनबाद और रांची की टीम ने ये छापेमारी की है. स्‍थानीय प्रशासन के सहयोग से आज सुबह सीबीआई की टीम ने सभी 6 आरोपी फाइनेंस कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की. स्थानीय संवाददाता के अनुसार सभी छह कंपनियों की दफ्तरों को करीब तीन साल पहले सील कर दिया गया था.

कंपनियों पर नियमों के विरुद्ध कारोबार करने का आरोप लगा था. स्‍थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद सभी कंपनियों के दफ्तरों को सील कर दिया था. बाद में मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया. सीबीआई ने आज कार्रवाई करते हुए सभी सील दफ्तरों को खुलवाकर कंपनियों के कागजात, कम्प्यूटर और अन्य सामग्रियों को अपने कब्जे में ले लिया है.

इन कंपनियों में वारिश पिया, वेलफेयर फाइनेंस, गोल्ड माइन, ई नॉर्मस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड सहित दो और नाम शामिल हैं. करीब तीन साल पूर्व एसजीओ के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के साथ छापेमारी की गयी थी. जिसमें आरोपों को सही पाया गया और दफ्तरों को सील कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version