बड़े घरानों को मदद कर रही है सरकार

जयनगर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तिलोकरी में प्रखंड झामुमो द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ने की. संचालन त्रिवेणी पांडेय ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में नया नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 8:26 AM
जयनगर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, तिलोकरी में प्रखंड झामुमो द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय ने की.
संचालन त्रिवेणी पांडेय ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में नया नया प्रयोग कर रही है. देश के इतिहास मे पहली बार बडे घरानों को खुश करने के लिए जमीन की पूर्व से तय कीमत को घटा कर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के मामले में भी सरकार टाल माटोल कर रही है. यदि सरकार इस नीति को तय नहीं करेगी, तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि ठेका मजदूर अधिनियम में संशोधन कर मजदूरों का हक मारा जा रहा है. इसमें पूर्व में प्रावधान था कि दस मजदूरों को भी नियोजित करने वाले प्रतिष्ठानों को सभी देय सुविधा उपलब्ध कराना है. केंद्रीय समिति सदस्य गंगा यादव ने कहा कि सरकार स्थानीयता की परिभाष तय कर नियोजन की नीति बनाये. यदि ऐसा नहीं हुआ तो झामुमो आंदोलन करेगा. अल्पसंख्यक मोरचा के इसलाम अंसारी ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण तत्काल बंद करें.
झारखंड राज्य कारखाना एवं ठेका कानून 2015 को समाप्त करें. सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य जयप्रकाश नारायण सिंह, बैजनाथ मेहता आदि ने संबोधित किया. मौके पर सुदामा दास, अशोक सिंह, बंशी पंडित, प्रसादी नायक, बैजनाथ यादव, रूपेश सिंह, नंदकिशोर सहित अन्य मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version