आरकेएस के मिक्सर प्लांट में लगी आग, लाखों का नुकसान
मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बरियारडीह के निकट स्थित रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (आरकेएस) के मिक्सर प्लांट में मंगलवार को आग लग गयी. इसमें कंपनी को लाखों रुपये की क्षति हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आगलगी में एक हॉट मशीन, एक बैंड मशीन व करीब 40 टन अलकतरा […]
मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बरियारडीह के निकट स्थित रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन (आरकेएस) के मिक्सर प्लांट में मंगलवार को आग लग गयी. इसमें कंपनी को लाखों रुपये की क्षति हुई है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आगलगी में एक हॉट मशीन, एक बैंड मशीन व करीब 40 टन अलकतरा समेत सड़क निर्माण के लिए लगाये गये मिक्सर टंकी भी जल गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार यहां कंपनी द्वारा अलकतरा मिक्सिंग का काम चल रहा था.
इस दौरान आग लग गयी. घटना में अलकतरा का दोनों टैंक जल गये. घटना की सूचना पाकर डेढ़ घंटे बाद कोडरमा से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, तो आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आग से उठ रहा धुआं आसपास के कई गांवों में फैल गया, जिससे लोग परेशान रहे. मौके पर थाना प्रभारी नरेश कुमार, एसआइ अब्दुल रवानी भी मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली.