जगह-जगह हुए विवाद, कई मामले दर्ज

करमा में दो पक्षों में विवाद के बाद थाने का हुआ घेराव गांधी स्कूल रोड में हुई मारपीट के मामले में छह गिरफ्तार झुमरीतिलैया. होली के दौरान शहर के अलग-अलग जगहों पर जमकर विवाद हुए. मारपीट व छिनतई के आरोप को लेकर आधा दर्जन मामले तिलैया थाना में दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 12:46 AM
करमा में दो पक्षों में विवाद के बाद थाने का हुआ घेराव
गांधी स्कूल रोड में हुई मारपीट के मामले में छह गिरफ्तार
झुमरीतिलैया. होली के दौरान शहर के अलग-अलग जगहों पर जमकर विवाद हुए. मारपीट व छिनतई के आरोप को लेकर आधा दर्जन मामले तिलैया थाना में दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने एक मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य मामलों के आरोपी फरार है.
शहर के इंदरवा बस्ती चौक पर मारपीट को लेकर हुए विवाद के दौरान पार्षद पति पर रिवाल्वर ताना गया, तो आल्टो भी चढ़ाने का प्रयास हुआ. विवाद के बाद कुछ देर के लिए रांची-पटना रोड को जाम किया गया. वहीं करमा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कुछ लोग घायल हुए. मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोगों ने तिलैया थाना का होली के दिन घेराव भी किया. पहला मामला शहर के वार्ड नंबर 23 गैस गोदाम गली निवासी सूरज यादव (पिता- भरत यादव) ने कांड संख्या 67/16 के रूप में दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि 22 मार्च की रात वे स्टेशन से घर लौट रहे थे.
इस दौरान नशे मे धुत मोटरसाइकिल सवार लोगों ने टक्कर मार दी. विरोध जताने पर लाड़ी यादव उर्फ विकास (पिता- नारायण यादव, निवासी नवादा बस्ती), दीपक कुमार (पिता- अजीत कुमार, निवासी कलाली रोड), नरेश कुमार (पिता- धानेश्वर यादव, निवासी चित्रगुप्त नगर), जितेंद्र कुमार (पिता- इंद्रदेव प्रसाद, कलाली रोड), ऋषु सिन्हा (पिता- शंभु प्रसाद, नवादा बस्ती), प्रवीण कुमार (पिता- नारायण यादव, नवादा बस्ती) व एक अन्य ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version