मांगपूरी नहीं हुई, तो करेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल
झुमरीतिलैया : शहर के आइडीबीआई बैंक शाखा में देशव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार से चार दिनी हड़ताल सोमवार को शुरू हुआ. बैंक कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री द्वारा संसद में कहा गया था कि आइडीबीआई बैंक में भारत सरकार द्वारा 51 फीसदी हिस्सेदारी रखी जायेगी व भविष्य […]
झुमरीतिलैया : शहर के आइडीबीआई बैंक शाखा में देशव्यापी हड़ताल के तहत सोमवार से चार दिनी हड़ताल सोमवार को शुरू हुआ. बैंक कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालीन वित्त मंत्री द्वारा संसद में कहा गया था कि आइडीबीआई बैंक में भारत सरकार द्वारा 51 फीसदी हिस्सेदारी रखी जायेगी व भविष्य में इससे कम की हिस्सेदारी नहीं रखी जायेगी.
मगर आज सरकार अपने वायदे से पीचे हटे हुए इसे निजी क्षेत्र में भेज रही है. कर्मियों ने कहा कि इसके अलावा 2012 से लंबित वेतन निर्धारण करने सहित कई लंबित मांगों को लेकर हड़ताल की गयी है.
यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती हैं, तो हम अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जायेंगे. हडताल में शाखा प्रबंधक रूपेश शंकर, रंजन कुमार, नतासा सिघानियां, निखिल टोप्पो, अनुराधा मंगलम, स्वाती कच्छप समेत कई शामिल है.
10 से 15 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित: एलडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आइडीबीआई बैंक के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले में प्रतिदिन 10 से 15 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित होगा.