पठन-पाठन में कोताही बरदाश्त नहीं
चंदवारा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव मंगलवार को राजकीय मवि चंदवारा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने प्रधानाध्यापिका मंजु देवी को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों को जमीन पर बैठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साफ -सफाई के अभाव में विद्यालय को गोशाला बना दिया गया. […]
चंदवारा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव मंगलवार को राजकीय मवि चंदवारा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने प्रधानाध्यापिका मंजु देवी को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों को जमीन पर बैठाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि साफ -सफाई के अभाव में विद्यालय को गोशाला बना दिया गया. चारो तरफ गंदगी का अंबार है. बच्चे भी साफ सुधरा नहीं रहते, पाठशाला की बुरी हालत है. उन्होने इसके लिए बीइइओ को फटकार लगाते हुए कहा कि नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करें.
उन्हें शिकायत मिली की शिक्षक सकलदेव प्रसाद गायब रहते है. उन्होंने बीइइओ इस मामले में कार्रवाई करने को कहा. शिक्षा मंत्री ने एचएम को चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों की साफ-सफाई और पठन पाठन की ध्यान रखें. इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.