सूखने लगे जलस्रोत

जयनगर : प्रखंड की अक्तो, हरहारो समेत अन्य नदी अभी से ही सूखने लगे है. पानी की तलाश में पशु पक्षी भटकते नजर आ रहे है.अगर हाल यहीं रहा, तो पेयजलापूर्ति ठप हो सकती है. जिस अक्तो नदी में इंटक वेल के माध्यम से जलमीनार में पानी संग्रह कर पहरीडीह, मोदी मुहल्ला, स्वर्णकार मुहल्ला, हरिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:33 AM
जयनगर : प्रखंड की अक्तो, हरहारो समेत अन्य नदी अभी से ही सूखने लगे है. पानी की तलाश में पशु पक्षी भटकते नजर आ रहे है.अगर हाल यहीं रहा, तो पेयजलापूर्ति ठप हो सकती है. जिस अक्तो नदी में इंटक वेल के माध्यम से जलमीनार में पानी संग्रह कर पहरीडीह, मोदी मुहल्ला, स्वर्णकार मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला, जयनगर, सांथ, तरवन आदि गांवों में जलापूर्ति की जाती है. इस नदी में जहां तहां जेसीबी से खोदकर चुआं बनाया गया है. हाल यह है कि इस नदी पर स्थित कई शमशान घाट पर शवों को भी नहलाने के लिए पानी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version