कोडरमा : कोडरमा स्टेशन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीती गुरुवार की रात को एएसपी मणिलाल मंडल ने आरपीएफ, जीआरपी व तिलैया पुलिस के साथ बैठक कर स्टेशन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी संगठन के नाम से जारी धमकी भरा पत्र स्टेशन प्रबंधक को डाक से माध्यम से प्राप्त हुआ है.
बारामसिया (गिरिडीह) के अंजनी कुमार सिन्हा मंटू ने पत्र जारी कर महाप्रबंधक को 15 दिन के अंदर नौकरी छोड़ कर चले जाने, अन्यथा रेलवे स्टेशन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी जी क्रांति कुमार ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. इस तरह का एक और मामला सामने आया था. गिरिडीह के एसपी से संपर्क किया गया है. जांच की जा रही है. वैसे यह कोई गंभीर मामला नहीं है.
