गोशाला के संचालन में सरकार करेगी मदद

गोशाला में शिलापूजन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि गोशाला को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि गोशाला के निबंधन की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने काफी सरलबनाया है. झुमरीतिलैया : शहर में स्थित गोशाला में शनिवार को शिलापूजन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन गोशाला समिति की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 9:26 AM
गोशाला में शिलापूजन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि गोशाला को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि गोशाला के निबंधन की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने काफी सरलबनाया है.
झुमरीतिलैया : शहर में स्थित गोशाला में शनिवार को शिलापूजन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन गोशाला समिति की ओर से किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार गडिदेशी, संयुक्त निदेशक गो सेवा आयोग आरके तिर्की व किशोर जैन उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने शिला पूजन व दीप जला कर की. इससे पूर्व विक्रमशिला विद्यापीठ के बच्चों ने राधा कृष्ण का नृत्य पेश कर मन मोह लिया. स्वागत गीत शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने पेश किया.
गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने गोशाला के कार्यों पर प्रकाश डाला. महासचिव मुरारी बडगवे ने प्रतिवेदन पढ़ा. मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में 31 गोशाला है. हमारी सरकार के सता में आने से पहले गोशाला बहुत ही विकट स्थितियों से गुजरा है. लेकिन विकट परिस्थितियों मे भी आप ने गोशाला को संवारा है, यह तारीफ-ए-काबिल है. उन्होंने कहा कि गोशाला चलाने में झारखंड सरकार का हमेशा सहयोग मिलेगा.
गोशाला के निबंधन की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने काफी सरल बनाया है. कृषि मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार गो वंश के लिए बहुत वृहत व्यवस्था की है. इसकी जानकारी के लिए मैं जल्द ही वहां जाऊंगा. ऐसी व्यवस्था राज्य में भी लागू की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य मे 116 पशु होस्टल बनाये जायेंगे. गोशाला समिति के अतिक्रमण की गयी जमीन को जल्द ही मुक्त कराया जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि जिस घर में गो सेवा होती है, वहां कभी भी दरिद्रता नहीं आती. कोडरमा गोशाला को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगी.
मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, सीएस डॉ मधुबाला राणा, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, एलडीएम सुधीर शर्मा, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ प्रभाष कुमार दता, मधुसूदन दारूका, दीन दयाल केडिया, डॉ नरेश पंडित, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अजीत कुमार, गणेश स्वर्णकार, सुभाष मोदी, प्रदीप खाटुवाला, जूही दास गुप्ता, गीता पांडेय, जयकुमार गंगवाल, नारायण वर्णवाल, विनोद कुमार सिन्हा, विजय कुमार, छोटे लाल सिंह, प्रकाश राम, रामचंद्र सिंह, डॉ रामसागर सिंह, गोपाल कुमार गुतुल, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक निशांत कुमार, पदमावती सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version