दो पक्षों में मारपीट चार घायल

सतगावां : प्रखंड के बासोडीह पंचायत अंतर्गत राउतडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगों को हिरासत में लिया है. राउतडीह निवासी प्रथम पक्ष के राजेश प्रसाद यादव के पिता हुलास महतो ने थाना में आवेदन देकर अपने गोतिया जयहिंदर प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:54 AM
सतगावां : प्रखंड के बासोडीह पंचायत अंतर्गत राउतडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
राउतडीह निवासी प्रथम पक्ष के राजेश प्रसाद यादव के पिता हुलास महतो ने थाना में आवेदन देकर अपने गोतिया जयहिंदर प्रसाद यादव, मुनिया देवी, पप्पू कुमार, अजय कुमार पर मारपीट कर राजेश यादव, जमुनवा देवी, हुलास महतो आदि को घायल करने का आरोप लगाया है कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में राजेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया.
इधर, दूसरे पक्ष के जयहिंदर प्रसाद यादव ने आवेदन देकर कहा कि उपरोक्त लोगों ने मारपीट की जिससे मुनिया देवी घायल हो गयी. उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयहिंदर प्रसाद यादव, पप्पू कुमार, अजय कुमार को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version